शाश्वत हिंदू गर्जना – एक मासिक पत्रिका
जहाँ विचारों में राष्ट्र हो, वहाँ हर शब्द एक संकल्प बन जाता है
शाश्वत हिंदू गर्जना – यह केवल एक पत्रिका नहीं, बल्कि राष्ट्र जागरण का एक सशक्त शंखनाद है, जो पिछले 32 वर्षों से भारतीय समाज की आत्मा को झकझोर कर, उसे उसकी संस्कृति, सभ्यता और राष्ट्रधर्म की स्मृति दिला रही है। बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल की मिट्टी से उपजा यह विचार आंदोलन अब 60000 से अधिक प्रतियों के साथ 34 जिलों में एक जनचेतना का रूप ले चुका है।